Monday 26 May 2014

एशियाई शेयर बाजार मिले-जुले, सिंगापुर निफ्टी (SGX Nifty) -27 may 2014



एशियाई शेयर बाजारों में आज सुबह मिला-जुला रुख है। वहीं सिंगापुर निफ्टी (SGX Nifty) में हल्की गिरावट है।
जापान के निक्केई (Nikkei) में 0.87% की मजबूती है। ताइवान (Taiwan) के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.13% की मजबूती है। शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.01% की हल्की बढ़त है। दूसरी ओर, कॉस्पी (Kospi) में 0.83% की गिरावट है। हैंग सेंग (Hang Seng) में 0.06% की कमजोरी है। स्ट्रेट टाइम्स (Straits Times) 0.03% नीचे है।
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में सिंगापुर निफ्टी सोमवार को निफ्टी के बंद स्तर के मुकाबले 6 अंक की गिरावट के साथ 7353 पर है

Sunday 25 May 2014

निफ्टी (SGX Nifty) 7400 के ऊपर -26 May 2014



एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त, सिंगापुर निफ्टी (SGX Nifty) 7400 के ऊपर

एशियाई शेयर बाजारों में आज सुबह मजबूती का रुख है। वहीं सिंगापुर निफ्टी (SGX Nifty) ने 7,400 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया है।

जापान के निक्केई (Nikkei) में 0.73% की बढ़त है। हैंग सेंग (Hang Seng) में 0.37% की मजबूती है। ताइवान (Taiwan) के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.44% की बढ़त है। स्ट्रेट टाइम्स (Straits Times) 0.38% ऊपर है। शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.24% की मजबूती है। दूसरी ओर, कॉस्पी (Kospi) में 0.20% की कमजोरी है।

सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में सिंगापुर निफ्टी शुक्रवार को निफ्टी के बंद स्तर के मुकाबले 44 अंक की मजबूती के साथ 7411 पर है। (शेयर मंथन, 26 मई 2014)

Thursday 22 May 2014

निफ्टी (Nifty) 7,325 के ऊपर जाने पर -23 May 2014



कल गुरुवार को शेयर बाजार ने पिछले दिन की कमजोरी के संकेतों को नजरअंदाज करके सुबह से ही ऊपर चढ़ना शुरू किया। एकदिनी कारोबार के नजरिये से कल सुबह के लेख में मेरा आकलन था कि 7,239 के नीचे जाने पर नकारात्मक रुझान बनना शुरू हो जायेगा, लेकिन उसकी नौबत ही नहीं आयी। यह सुबह से ही हरे निशान में बरकरार रहा।
दूसरी ओर मेरा मानना था कि कोई नयी सकारात्मक चाल दिखने की पहली शर्त यह होगी कि निफ्टी (Nifty) 7,270 को पार करे। इसने 7,270 पार करने के बाद वहाँ से और 50 अंक तक की बढ़त दिखाते हुए 7320 का ऊपरी स्तर छुआ। मगर वहाँ तक जाने के बाद यह फिर से मुनाफावसूली की भेंट चढ़ कर वापस 7,260 की ओर फिसल गया। कल निफ्टी ने 7,258-7,320 का दायरा बनाया। आज अगर यह 7,300 के ऊपर फिर से जाने लगे तो गुरुवार का ऊपरी स्तर 7,320 भी पार हो जाने की अच्छी उम्मीद रहेगी। दूसरी ओर 7,260 के नीचे जाने पर 7,230 की ओर फिसलने की संभावना बनेगी। अगर वहाँ भी सहारा नहीं मिला तो यह वापस बुधवार की तलहटी 7,207 को छूने की कोशिश करेगा।
जहाँ तक अगले कुछ सत्रों की बात है, अभी निफ्टी के लिए 7210-7180 के दायरे में एक समर्थन-क्षेत्र बनता दिख रहा है। इसके नीचे जाने पर निफ्टी 16 मई से ठीक पहले के स्तर 7,085 की ओर दोबारा फिसल सकता है। वहीं अगले कुछ दिनों में एक ठीक-ठाक बढ़त की गुंजाइश बनने के लिए जरूरी होगा कि यह 7,325 के ऊपर निकले।
दरअसल निफ्टी ने न केवल कल गुरुवार को 7,320 के ऊपरी स्तर पर बाधा महसूस की, बल्कि मंगलवार 20 मई को भी यह वास्तव 7,320 पर ही अटका था। वैसे तो दैनिक चार्ट पर 20 मई को 7,354 का ऊपरी स्तर दिखता है, लेकिन अगर आप इससे कम अवधि के यानी घंटेवार या पाँच मिनट वगैरह के चार्ट देखें तो उसमें स्पष्ट है कि 7,320 ही वास्तव में उस दिन का ऊपरी स्तर था।
साथ ही अगर घंटेवार चार्ट पर 16 मई से ठीक पहले के स्तर 7085 से लेकर 16 मई के उच्चतम स्तर 7,563 तक की उछाल की वापसी देखें तो 50% वापसी 7,324 पर आती है। अगर यह बाधा पार हो तो 38.2% वापसी के स्तर 7,380 और 23.6% वापसी के स्तर 7,450 की ओर बढ़ने की गुंजाइश बन सकेगी।
मगर 7,325 के आसपास ही बाधा झेलते रहने के बाद अगर यह इस संरचना में 61.8% वापसी के स्तर 7,267 के नीचे जाने लगा तो अगला सहारा 80% वापसी के स्तर 7,180 पर होगा। वहाँ से नीचे जाने पर वापस 7,085 तक गिरने की संभावना रहेगी। दरअसल ऊपर मैंने 7,210-7,180 का जो समर्थन क्षेत्र बताया है, उसमें 7,180 का स्तर इसी संरचना के आधार पर है

Wednesday 21 May 2014

जानिए शेयर मन्थन -22 May 2014



एशियाई शेयर बाजारों में आज सुबह मजबूती का रुख है। वहीं सिंगापुर निफ्टी (SGX Nifty) ने 7300 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया है।
जापान के निक्केई (Nikkei) में 1.60% की तेजी है। हैंग सेंग (Hang Seng) में 0.88% की बढ़त है। कॉस्पी (Kospi) में 0.59% की मजबूती है। ताइवान (Taiwan) के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.91% की बढ़त है। शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.31% की मजबूती है। स्ट्रेट टाइम्स (Straits Times) 0.14% ऊपर है।
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में सिंगापुर निफ्टी बुधवार को निफ्टी के बंद स्तर के मुकाबले 51 अंक की मजबूती के साथ 7304 पर है। (शेयर मंथन, 22 मई 2014)

Tuesday 20 May 2014

जानिए कौन से शेयर रहेंगे आज -21 May 2014


शेयरों पर दांव लगाना बेहद चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरा होता है। इसमें इस बात को लेकर संशय की स्थिति बनी रहती है कि लगाया गया दांव सटीक बैठेगा या नहीं। लेकिन शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

सन फार्मारैनबैक्सी-
सन फार्मा-रैनबैक्सी के विलय पर आंध्रा प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके अलावा यूएस एफडीए ने करखड़ी यूनिट को लेकर सन फार्मा को चेतावनी पत्र जारी किया है।

एचडीएफसी बैंक-
वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक एचडीएफसी बैंक में एफडीआई निवेश के प्रस्ताव को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है।

विप्रो-
अमेरिकी रेगुलेटर, विप्रो की ऑडिट रिपोर्ट से असंतुष्ट है। जिसके चलते यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन(एसईसी) ने स्वतंत्र रूप से विप्रो के खातों की जांच शुरू कर दी है।

अतुल-
जानकारी के मुताबिक प्राइवेट इक्विटी फर्म सैफ पार्टनर अतुल में 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। पीई फर्म ने ओपन मार्केट से अतुल की हिस्सेदारी खरीदना शुरू कर दिया है। वहीं यह प्रक्रिया जून अंत तक चलेगी।

स्पाइसजेट-
स्पाइसजेट ने अपने प्रबंधन में कुछ बदलाव किए हैं। वहीं कंपनी पूंजी जुटाने के लिए भी कुछ लोगों से बातचीत कर रही है।

गति-
मैक्वायरी बैंक ने 97.02 रुपये प्रति शेयर के भाव पर गति के 10.26 लाख शेयर खरीदे हैं।

मोतीलाल ओसवाल-
एचडीएफसी म्युचुअल फंड ने 169 रुपये प्रति शेयर के भाव पर मोतीलाल ओसवाल के 9 लाख शेयर बेचे हैं।

एस्सार ऑयल-
वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में एस्सार ऑयल का मुनाफा 5 गुना बढ़कर 1,008 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में एस्सार ऑयल का मुनाफा 200 करोड़ रुपये रहा था।